¡Sorpréndeme!

Ganesh Utsav 2021: घर पर गणेश स्थापना के बाद भूल कर भी न करें ये काम | Boldsky

2021-09-11 10 Dailymotion

गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) के दिन लोग बड़े ही धूम-धाम से गणपति (ganpati) को घर ला रहे हैं. कहते हैं आज के दिन भगवान गणेश (bhagwan ganesh) का जन्म हुआ था इसलिए देशभर में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन घरों में गणपति स्थापित किए जाते हैं. बप्पा की स्थापना के बाद विधि-विधान से उनकी पूजा और उपासना की जाती है. जहां कुछ लोगों ने गणेश स्थापना (ganesh sthapna) कर ली होगी, वहीं कुछ लोग शुभ मुहूर्त के हिसाब से शाम तक कर सकते हैं. लेकिन घर में बप्पा के विराजमान होने के बाद आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. जब तक गणपति घर पर विराजे हैं, तब तक इन बातों का खास ख्याल रखें.

#GaneshChaturthi2021 #GaneshNiyam